Featured Post

स्कूल चलें हम अभियान एक से 4 अप्रैल तक, स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टर्स को जारी किये दिशा-निर्देश

Image
वास्तविकता दर्शन समाचार, 27 मार्च 2025         इंदौर। प्रदेश में नवीन शिक्षण सत्र वर्ष 2025-26 की शुरूआत एक अप्रैल से स्कूल चलें हम अभियान के रूप में की जायेगी। अभियान के दौरान प्रदेश में एक से 4 अप्रैल, 2025 तक प्रतिदिन शालाओं में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स और जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं। अभियान के दौरान सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। प्रदेश में करीब 92 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें प्रायमरी, मिडिल, हाई और हायर सेकण्डरी स्कूल हैं। इन स्कूलों में लगभग 85 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। ० राज्य स्तरीय आयोजन          स्कूल चलें हम अभियान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में होगा। कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। ० जिला-शाला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रमक  प्रदेश में जिले के प्रभारी मंत्री जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम ...

आधार कार्ड बनाने वाले केन्द्रों का निरीक्षण प्रारंभ, पहले दिन छह आधार केन्द्रों का किया निरीक्षण

वास्तविकता दर्शन समाचार, 25 मार्च 2025

       इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आधार परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं आम नागरिकों की आधार संबंधी समस्या के निराकरण के लिए जिले में संचालित आधार कार्ड बनाने वाले सेंटरों के निरीक्षण का सिलसिला शुरू किया गया है। यह निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के ई-गवर्नेंस विभाग के अमले द्वारा कराया जा रहा है। पहले दिन 6 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
      प्रबंधक ई-गवर्नेंस अतुल दुबे ने बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आधार कार्ड बनाने वाले केन्द्रों के निरीक्षण के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन द्वारा निरीक्षण दल गठित किए गए हैं। इन दलों द्वारा आधार कार्ड बनाने वाले केन्द्रों के निरीक्षण का सिलसिला प्रारंभ कर दिया गया है। गठित दल द्वारा आधार कार्ड बनाने वाले केन्द्रों का निरीक्षण विभिन्न मानकों पर किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान यह देखा जाएगा की केंद्र द्वारा यूआईडी के निर्धारित मानकों का पालन किया जा रहा है कि नहीं, आधार पंजी रजिस्टर संधारित है कि नहीं, आधार केंद्र पर नागरिकों हेतु बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था जैसे बैठने, पीने के पानी, छाया आदि व्यवस्था है कि नहीं, आधार सेवा संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की सूची/रेट लिस्ट/रजिस्टर/सुपरवाइजर संबंधी जानकारी प्रदर्शित है कि नहीं, आदि देखी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक जगह ऐसी है, जहां उल्टी गंगा बहती है जाने कहां?

बाबा भूतनाथ मंदिर बना आस्था का केंद्र, रंगवासा में भक्तों की भीड़, लोगों की हो रही मनोकामनाएं पूर्ण, दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु

भगवान श्री हरि "विष्णु मंत्र" से पाएँ आशीर्वाद