Featured Post

महाकाल लोक में जिन्हें दुकानें आवंटित हुई है वे शीघ्र अतिशीघ्र दुकान प्रारंभ करें अन्यथा आवंटन निरस्त होगा – कलेक्टर सिंह

श्री महाकाल लोक में जनवरी से लाईट एंड साउण्ड शो प्रारंभ होने की संभावना

कलेक्टर ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक और प्रसादम क्षेत्र का निरीक्षण किया

Vastvikta Darshan News


 
       उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर के श्री महाकाल लोक और प्रसादम क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो दुकानें नीलामी के पश्चात आवंटित हुई थीं, उनके प्रारंभ होने की स्थिति का अवलोकन किया गया। जिन दुकानदारों ने अभी तक आवंटन के पश्चात भी दुकान प्रारंभ नहीं की है उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र दुकान प्रारंभ करने के लिए कहा गया अन्यथा आवंटन को निरस्त करने के निर्देश दिए गए।

       कलेक्टर द्वारा टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से महाकाल लोक में प्रारंभ किए जाने वाले लाईट एंड साउण्ड शो की प्रगति का अवलोकन किया गया। बताया गया कि जनवरी 2025 तक लाईट एंड साउण्ड शो के प्रारंभ होने की संभावना है। कलेक्टर द्वारा रूद्रसागर पर बनाए जाने वाले फुटओवर पैदल ब्रीज का भी निरीक्षण किया गया। बताया गया कि ब्रीज का काम दिसंबर माह में पूर्ण होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त कलेक्टर सिंह के द्वारा महाकालेश्वर मंदिर के बाहर के मार्गों का निरीक्षण किया गया और इसके लिए जो राशि स्मार्ट सिटी से प्राप्त होनी है उसे शासन से पत्राचार कर प्राप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

       निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि प्रसादम की भी 7 दुकानों की आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, उन्हें भी शीघ्र अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री गणेश कुमार धाकड़, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री संदीप शिवा, सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

बाबा भूतनाथ मंदिर बना आस्था का केंद्र, रंगवासा में भक्तों की भीड़, लोगों की हो रही मनोकामनाएं पूर्ण, दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु

भारत में एक जगह ऐसी है, जहां उल्टी गंगा बहती है जाने कहां?

भगवान श्री हरि "विष्णु मंत्र" से पाएँ आशीर्वाद