Featured Post
नारकोटिक्स एवं ड्रग्स उत्पाद इकाइयों की जाँच के कलेक्टर सिंह ने दिये निर्देश
- Get link
- X
- Other Apps
वास्तविकता दर्शन समाचार, 11 अक्टूबर, 2024
इंदौर। इंदौर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह द्वार नारकोटिक्स एवं ड्रग्स उत्पाद इकाइयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिसके तहत गठित संयुक्त दल द्वारा आज लसुड़िया थाना स्थित इकाईयों की जाँच की गई। जॉच टीम में एसडीएम कनाड़िया आर.एम. त्रिपाठी, एसीपी विजयनगर आदित्य पटेल, तहसीलदार कनाड़िया योगेश मेश्राम, ड्रग इंस्पेक्टर लोकेश गुप्ता, सहायक आबकारी अधिकारी मनोहर खरे एवं पटेल तथा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महेन्द्र गुप्ता शामिल रहे। जाँच दल द्वारा औद्योगिक इकाईयां मेसर्स साइमर फार्मा, मेसर्स वेलिस फार्मास्युटीकल्स, मेसर्स थेमिस मेडिकोस, मेसर्स फार्मा एशिया ड्रग्स की जॉच की गई। जाँच के दौरान सभी औद्योगिक इकाईयों के लायसेंस आबकारी विभाग द्वारा जारी एल्कोहिल ड्रग्स लायसेंस आदि की जाँच की गई। जाँच में इन सभी औद्योगिक इकाईयों में नारकोटिक्स से संबंधित उत्पाद नहीं पाया गया।
Comments