Featured Post

अशांति फैलाने वालों को उल्टा टांग दूंगा - कैलाश विजयवर्गीय

Image
इस दौरान विहिप के नेता राजेश बिंजवे साथियों संग साथ  रहे । वास्तविकता दर्शन समाचार              इंदौर संवाददाता दिनेश वर्मा । इंदौर शहर में विगत दिनों दीपावली त्यौहार के समय छतरीपुरा में वर्ग विशेष लोगों के द्वारा पत्थरबाजी की घटना के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पीड़ित परिवार से संपर्क किया। उन्होंने महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा के आश्रम जाकर घटना स्थल पर रह रहे हिन्दू परिवारों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की व संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा शहर में अशांति फैलाने वालों को उल्टा टांग दूंगा। छत्रिपुरा क्षेत्र के दंगा पीड़ित हिन्दू परिवार के लोगों ने रविदासपुरा में हुए घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दौरा करते समय कैलाश विजयवर्गीय को दी। सारी जानकारी के बाद श्री विजयवर्गीय ने दंगाईयों के अवैध निर्माण, अतिक्रमण व अवैध रूप से किराए से रहने वाले घुसपेठियों को चिन्हित कर उचित और सख्त कार्रवाई करने का एडिशनल ए.सी.पी. व छतरीपुरा थाना प्रभारी को कहा।इस मौके पर विहिप के वरिष्ठ नेता राजेश बिंजवे, नगर उपाध्यक्ष अशोक चौहान चांदू,जितू कुशवाहा साथियों संग साथ रहे।

नारकोटिक्स एवं ड्रग्स उत्पाद इकाइयों की जाँच के कलेक्टर सिंह ने दिये निर्देश

वास्तविकता दर्शन समाचार, 11 अक्टूबर, 2024


        इंदौर। इंदौर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह द्वार नारकोटिक्स एवं ड्रग्स उत्पाद इकाइयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिसके तहत गठित संयुक्त दल द्वारा आज लसुड़िया थाना स्थित इकाईयों की जाँच की गई। जॉच टीम में एसडीएम कनाड़िया आर.एम. त्रिपाठी, एसीपी विजयनगर आदित्य पटेल, तहसीलदार कनाड़िया योगेश मेश्राम, ड्रग इंस्पेक्टर लोकेश गुप्ता, सहायक आबकारी अधिकारी मनोहर खरे एवं पटेल तथा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महेन्द्र गुप्ता शामिल रहे। जाँच दल द्वारा औद्योगिक इकाईयां मेसर्स साइमर फार्मा, मेसर्स वेलिस फार्मास्युटीकल्स, मेसर्स थेमिस मेडिकोस, मेसर्स फार्मा एशिया ड्रग्स की जॉच की गई। जाँच के दौरान सभी औद्योगिक इकाईयों के लायसेंस आबकारी विभाग द्वारा जारी एल्कोहिल ड्रग्स लायसेंस आदि की जाँच की गई। जाँच में इन सभी औद्योगिक इकाईयों में नारकोटिक्स से संबंधित उत्पाद नहीं पाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बाबा भूतनाथ मंदिर बना आस्था का केंद्र, रंगवासा में भक्तों की भीड़, लोगों की हो रही मनोकामनाएं पूर्ण, दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु

भारत में एक जगह ऐसी है, जहां उल्टी गंगा बहती है जाने कहां?

भगवान श्री हरि "विष्णु मंत्र" से पाएँ आशीर्वाद