Featured Post

अशांति फैलाने वालों को उल्टा टांग दूंगा - कैलाश विजयवर्गीय

Image
इस दौरान विहिप के नेता राजेश बिंजवे साथियों संग साथ  रहे । वास्तविकता दर्शन समाचार              इंदौर संवाददाता दिनेश वर्मा । इंदौर शहर में विगत दिनों दीपावली त्यौहार के समय छतरीपुरा में वर्ग विशेष लोगों के द्वारा पत्थरबाजी की घटना के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पीड़ित परिवार से संपर्क किया। उन्होंने महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा के आश्रम जाकर घटना स्थल पर रह रहे हिन्दू परिवारों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की व संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा शहर में अशांति फैलाने वालों को उल्टा टांग दूंगा। छत्रिपुरा क्षेत्र के दंगा पीड़ित हिन्दू परिवार के लोगों ने रविदासपुरा में हुए घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दौरा करते समय कैलाश विजयवर्गीय को दी। सारी जानकारी के बाद श्री विजयवर्गीय ने दंगाईयों के अवैध निर्माण, अतिक्रमण व अवैध रूप से किराए से रहने वाले घुसपेठियों को चिन्हित कर उचित और सख्त कार्रवाई करने का एडिशनल ए.सी.पी. व छतरीपुरा थाना प्रभारी को कहा।इस मौके पर विहिप के वरिष्ठ नेता राजेश बिंजवे, नगर उपाध्यक्ष अशोक चौहान चांदू,जितू कुशवाहा साथियों संग साथ रहे।

नवरात्रि गरबों में अश्लीलता रोकने हेतु प्रशासन को ज्ञापन

वास्तविकता दर्शन समाचार 

            इंदौर (दिनेश वर्मा नगर प्रतिनिधि) । नवरात्रि गरबों में अश्लीलता को लेकर रोकने के लिए जन नायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी सेन के आह्वान पर संपूर्ण मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी व सदस्यों ने इन्दौर संभायुक्त कार्यालय, कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, तहसीलदार व विभिन्न थाना क्षेत्रों में होंने वाले गरबों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

      सन्नी सेन ने कहा नवरात्रि गरबों में फूहड़ और अश्लील गीत बजते हैं उससे भारतीय संस्कृति में अश्लीलता फैलाती है उसे रोकने के लिए हमने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह को ज्ञापन का वाचन कर सोंपा तो उन्होंने विषय की गंभीरता को समझते हुए कहा कि आप निश्चित रहिए बिल्कुल ध्यान रखा जाएगा।

        ज्ञापन देते वक्त संगठन के कार्तिक द्विवेदी, विशाल राव, विकास पाल, पंकज सिंह, करण श्रीवास, ऋतिक, सोनू , रौनक, लकी, संजू , हरिओम, पंडित जी, आयुष, अनंत, सौरभ ,पियूष, सागर, विशाल, उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बाबा भूतनाथ मंदिर बना आस्था का केंद्र, रंगवासा में भक्तों की भीड़, लोगों की हो रही मनोकामनाएं पूर्ण, दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु

भारत में एक जगह ऐसी है, जहां उल्टी गंगा बहती है जाने कहां?

भगवान श्री हरि "विष्णु मंत्र" से पाएँ आशीर्वाद