Featured Post

अशांति फैलाने वालों को उल्टा टांग दूंगा - कैलाश विजयवर्गीय

Image
इस दौरान विहिप के नेता राजेश बिंजवे साथियों संग साथ  रहे । वास्तविकता दर्शन समाचार              इंदौर संवाददाता दिनेश वर्मा । इंदौर शहर में विगत दिनों दीपावली त्यौहार के समय छतरीपुरा में वर्ग विशेष लोगों के द्वारा पत्थरबाजी की घटना के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पीड़ित परिवार से संपर्क किया। उन्होंने महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा के आश्रम जाकर घटना स्थल पर रह रहे हिन्दू परिवारों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की व संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा शहर में अशांति फैलाने वालों को उल्टा टांग दूंगा। छत्रिपुरा क्षेत्र के दंगा पीड़ित हिन्दू परिवार के लोगों ने रविदासपुरा में हुए घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दौरा करते समय कैलाश विजयवर्गीय को दी। सारी जानकारी के बाद श्री विजयवर्गीय ने दंगाईयों के अवैध निर्माण, अतिक्रमण व अवैध रूप से किराए से रहने वाले घुसपेठियों को चिन्हित कर उचित और सख्त कार्रवाई करने का एडिशनल ए.सी.पी. व छतरीपुरा थाना प्रभारी को कहा।इस मौके पर विहिप के वरिष्ठ नेता राजेश बिंजवे, नगर उपाध्यक्ष अशोक चौहान चांदू,जितू कुशवाहा साथियों संग साथ रहे।

आरटीओ की कार्यवाही - पांच स्कूली वैन जप्त, वसूला 55 हजार रुपए जुर्माना

आरटीओ ने की स्कूली वाहनों पर कार्यवाही - पांच वैन जब्त, वसूला 55 हजार रुपए जुर्माना

वास्तविकता दर्शन समाचार, 28 सितम्बर 2024



       इंदौर। इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा स्कूली वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है। शनिवार को विभिन्न स्कूलों में संचालित प्राइवेट वाहनों की जाँच एआरटीओ राजेश गुप्ता के नेतृत्व में की गई। एक वैन में काली फ़िल्म लगी थी और इसमें 16 बच्चे बैठाये जाने की जानकारी मिली। टीम द्वारा वाहन से काली फ़िल्म हटाकर जप्त किया गया। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग भी की गई। बच्चों को वाहन में बैठने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जागरूक किया गया। वैन में सीएनजी किट की स्थिति भी देखी गई। अलग-अलग स्कूलों के 45 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान पांच स्कूली वाहन बिना दस्तावेज के संचालित होते पाए गए जिन्हें जब्त किया गया। अन्य स्कूल वाहनों पर भी मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर 55 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।

Comments

Popular posts from this blog

बाबा भूतनाथ मंदिर बना आस्था का केंद्र, रंगवासा में भक्तों की भीड़, लोगों की हो रही मनोकामनाएं पूर्ण, दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु

भारत में एक जगह ऐसी है, जहां उल्टी गंगा बहती है जाने कहां?

भगवान श्री हरि "विष्णु मंत्र" से पाएँ आशीर्वाद