Featured Post

मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं जो युवा मतदाता 1 जनवरी को 18 वर्ष के हो रहे ऐसे युवा मतदाता अग्रिम आवेदन करें

Image
सभी अधिकारी फोटो निर्वाचक नामावली के कार्य को गंभीरता से लें : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सिंह मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 👉 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा नाम जुड़वाने अग्रिम रूप से कर सकते हैं आवेदन वास्तविकता दर्शन समाचार, बुधवार 04 सितम्बर 2024           भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बुधवार को सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 के अंतर्गत जिलों में चल रही प्री-रिवीजन गतिविधियों के संबंध में चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।          उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी फोटो निर्वाचक नामावली के कार्य को गंभीरता से लें। बीएलओ अनिवार्य रूप से मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करें और प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट दें। मतदाता सूची में किसी भी मृत व्यक्ति का नाम न हो, यह सुनिश्चित करें।         मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 के अंतर्गत प्रारंभिक गतिविधियां बीते माह 20 अगस्त से शुरू हो गई हैं। इस दौरान बीएलओ (बूथ लेवल ऑ

रेलवे सुविधाओं के विस्तार हेतु विभिन्न कार्य कराये जाने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए केन्द्रीय रेलवे मंत्री वैष्णव से मिले जल संसाधन मंत्री सिलावट

एम.आर.-10 पर अतिरिक्त 4 लेन आर.ओ.बी.एवं एम.आर.-12 के आर.ओ.बी. हेतु पश्चिम क्षेत्र रेलवे विभाग से स्वीकृति का भी किया अनुरोध


वास्तविकता दर्शन समाचार, 29 अगस्त 2024

         इंदौर। केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से आज दिल्ली में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भेंट की। सिलावट ने इंदौर शहर (पश्चिम रेलवे मंडल) में रेलवे सुविधाओं के विस्तार हेतु विभिन्न विकास कार्य कराये जाने की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। साथ ही सिंहस्थ 2028 महापर्व के अंतर्गत प्रस्तावित्त एम.आर.-10 पर अतिरिक्त 4 लेन आर.ओ.बी.एवं एम.आर.-12 के आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु पश्चिम क्षेत्र रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जीएडी के अनुमोदन हेतु निर्देश प्रदान करने का भी अनुरोध किया।

         सिलावट ने केन्द्रीय मंत्री श्री वैष्णव को अवगत कराया कि इंदौर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी होकर देश के मेट्रो शहरों की श्रेणी में तेजी से विकसित हो रहा है। साथ ही वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महापर्व में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधाओं को देखते हुए रेल सुविधाओं का विस्तार किया जाना जनहित में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने पश्चिम रेलवे मंडल में विभिन्न सुविधाओं के विस्तार हेतु कार्य कराये जाने की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने फतेहाबाद-चन्द्रावतीगंज रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने, मांगलिया रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने, इंदौर अमृतसर रेल को सप्ताह में तीन दिन चलाये जाने, ट्रेन संख्या 20957/58 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर जो सप्ताह में तीन दिन चल रही है को प्रतिदिन चलाने, महू-फतेहाबाद (चन्द्रावतीगंज) जंक्शन महू के बीच सुबह के समय एक डेमू ट्रेन का संचालन किया जाता था जिसका पुनः संचालन करने, वर्तमान में चल रही डेमू रैक के स्थान पर मेमू रेक का परिचालन करने, ट्रेन संख्या 11125-11126 (Rtm-Gwl Exp) को नीमच तक बढ़ाये जाने की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।

        सिलावट ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुसार सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिकता के तौर पर इंदौर विकास प्राधिकरण के माध्यम से नगर विकास योजना के तहत लवकुश चौराहे से इंदौर बायपास तक लगभग 9.5 कि.मी. लंबाई में 60 मीटर चौडी एम.आर.-12 सड़क निर्माण के साथ-साथ योजना क्रमांक 139 में एम.आर. 10 पर पूर्व निर्मित आर.ओ.बी. के समानांतर 4 लेन आर.ओ.बी. निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

       एम.आर.-12 सड़क के निर्माण से लवकुश चौराहे पर आने वाले भारी वाहनों की निकासी क्रमशः ए.बी. रोड़ एवं बायपास पर संभव हो सकेगी। इसके साथ ही एम.आर.-10 सड़क एयरपोर्ट एवं उज्जैन रोड़ को बायपास से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क होने से इस पर भी यातायात का काफी दबाव रहता है। एम.आर 10 पर पूर्व निर्मित 4 लेन आर.ओ.बी. के समानांतर 4 लेन आर.ओ.बी. के निर्माण से शहर का यातायात सुगम हो सकेगा। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा योजना क्रं.139 में चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहे एवं लवकुश चौराहे के मध्य एम.आर.-10 पर पूर्व निर्मित आर.ओ.बी. के सामानांतर 4 लेन आर.ओ.बी.का स्थल निरीक्षण गत 31 मई 2024 एवं एम.आर.-12 पर ग्राम कैलोदहाला सेटेलाईट जंक्शन के समीप समपार पर निर्मित होने वाले आर.ओ.बी. का स्थल निरीक्षण गत 08 जून 2024 को किया जा चुका है। श्री सिलावट ने उपरोक्त कार्यों हेतु शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।

Comments

Popular posts from this blog

बाबा भूतनाथ मंदिर बना आस्था का केंद्र, रंगवासा में भक्तों की भीड़, लोगों की हो रही मनोकामनाएं पूर्ण, दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु

भारत में एक जगह ऐसी है, जहां उल्टी गंगा बहती है जाने कहां?

कलयुगी बाप ने पड़ोसियों को फंसाने के लिए बेटे को नदी में फेंक कर उतारा मौत के घाट, हुआ गिरफ्तार