Featured Post

मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं जो युवा मतदाता 1 जनवरी को 18 वर्ष के हो रहे ऐसे युवा मतदाता अग्रिम आवेदन करें

Image
सभी अधिकारी फोटो निर्वाचक नामावली के कार्य को गंभीरता से लें : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सिंह मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 👉 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा नाम जुड़वाने अग्रिम रूप से कर सकते हैं आवेदन वास्तविकता दर्शन समाचार, बुधवार 04 सितम्बर 2024           भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बुधवार को सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 के अंतर्गत जिलों में चल रही प्री-रिवीजन गतिविधियों के संबंध में चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।          उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी फोटो निर्वाचक नामावली के कार्य को गंभीरता से लें। बीएलओ अनिवार्य रूप से मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करें और प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट दें। मतदाता सूची में किसी भी मृत व्यक्ति का नाम न हो, यह सुनिश्चित करें।         मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 के अंतर्गत प्रारंभिक गतिविधियां बीते माह 20 अगस्त से शुरू हो गई हैं। इस दौरान बीएलओ (बूथ लेवल ऑ

शासकीय उचित मूल्य दुकानों का किया आकस्मिक निरीक्षण अनियमितताएं मिलने पर तीन दुकानें निलंबित, दो दुकानदारों के विरूद्ध दर्ज करायी गई एफआईआर

👉 16 दुकानदारों को जारी किये गये नोटिस

वास्तविकता दर्शन समाचार, 19 जुलाई 2024 




        इंदौर। इंदौर जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को सहज एवं सुलभ रूप से खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जाँच की विशेष मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम के तहत दुकानों की जाँच के लिये विशेष दल गठित किये गये हैं। इन दलों द्वारा आज 19 शासकीय उचित मूल्य दुकानों की आकस्मिक जाँच की गई। जाँच में अनियमितताएं पाये जाने पर दो दुकानदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई। तीन शासकीय उचित मूल्य की दुकानें निलंबित की गई और 16 दुकानदारों को नोटिस जारी किये गये। 

       जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारू ने बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि इंदौर जिले में सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानें निर्धारित समय पर प्रतिदिन खुलें और निर्धारित समय पर ही दुकानें बंद हों, यह सुनिश्चित किया जाये। शासकीय उचित मूल्य दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि हर पात्र उपभोक्ता को सहज और सुलभ रूप से खाद्यान्न की उपलब्धता हो। किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर गौरव बेनल द्वारा विशेष जाँच दल गठित किये गये। इन जाँच दलों द्वारा आज 19 उचित मूल्य दुकानों की जाँच की गई।  

     जाँच के दौरान जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों द्वारा प्रदाय केन्द्र से पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री की ट्रक चिट (ऑनलाईन प्राप्ति) समय पर नहीं ली जाकर विलम्ब से दो-तीन सप्ताह बाद प्राप्त किया जाना पाया गया। उक्त दुकानों को चिन्हित कर जिला स्तर से प्रत्येक दुकान हेतु पृथक-पृथक दल गठित कर नगर निगम इंदौर क्षेत्र की 15 एवं इंदौर ग्रामीण क्षेत्र की चार उचित मूल्य दुकानों की जांच कराई गई। जांच दलों द्वारा दुकानों की जांच कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के अंतर्गत प्रकरण बनाये गये हैं। स्टॉक में अनियमितता पाये जाने पर नगर निगम क्षेत्र की तीन शासकीय उचित मूल्य दुकान त्रिदेव प्रा.सह. उप. भंडार, समता प्रा. सह. उप. भंडार तथा भक्ति प्रिया महिला प्रा. सह.उप.भंडार के प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित किये गये हैं । साथ ही गंभीर अनियमिततायें पाये जाने पर त्रिदेव प्रा. सह.उप. भंडार द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान के विक्रेता विनय जांगिड एवं समता प्रा.सह.उप. भंडार द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान के विक्रेता गोपेश्वर नागवंशी के विरूद्ध संबंधित पुलिस थानों में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई गई है। इंदौर नगर निगम क्षेत्र एवं इंदौर ग्रामीण क्षेत्र की कुल 16 उचित मूल्य दुकानों में स्टॉक भाव सूची बोर्ड, सीएम हेल्पलाईन बोर्ड एवं स्टॉक संबंधी अनियमिततायें पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।

Comments

Popular posts from this blog

बाबा भूतनाथ मंदिर बना आस्था का केंद्र, रंगवासा में भक्तों की भीड़, लोगों की हो रही मनोकामनाएं पूर्ण, दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु

भारत में एक जगह ऐसी है, जहां उल्टी गंगा बहती है जाने कहां?

कलयुगी बाप ने पड़ोसियों को फंसाने के लिए बेटे को नदी में फेंक कर उतारा मौत के घाट, हुआ गिरफ्तार